Connect with us

उत्तराखंड

भू- माफियाओं पर एसएसपी दून का कसता शिकंजा,गैंगलीडर सहित 03 को किया पुलिस गिरफ्तार…

लंबे समय से भूमि धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त 04 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज कर की कार्यवाही।

अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है भूमि धोखाधड़ी के कई अभियोग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में भूमि सम्बन्धित अपराधों में लिप्त भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए इस प्रकार के अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्देशो के क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- नीरज शर्मा पुत्र महेश चन्द शर्मा निवासी सी- 2 कासा टैरेजा अपार्टमेन्ट कैनाल रोड देहरादून, हाल पता 1 गोपाल विहार डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड रायपुर, देहरादून 2- श्रीमती आशु शर्मा पत्नी नीरज शर्मा तथा 3- श्रीमती अंजली शर्मा पत्नी दिनेश चन्द निवासी मौहल्ला किला पुरानी सब्जी मण्डी काशीपुर, उधमसिंह नगर व 4- कु0 ज्योति पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार निवासी लेन न0 -2 शिवगंगा एनक्लेव डाण्डा लखौंड थाना रायपुर, देहरादून, जो पिछले काफी समय से भूमि धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त थे तथा जिनके विरुद्ध जनपद के अलग- अलग थानो में भूमि धोखाधड़ी के सम्बंध में कई अभियोग पंजीकृत थे, के विरुद प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मु०अ०सँ० – 144/25 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए, उक्त निर्देशो के अनुपालन मे थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व के थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 12/05/2025 को मुकदमे में वांछित गैंगलीडर नीरज शर्मा सहित 03 अभियुक्तों आशु शर्मा व  कु0 ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page