उत्तराखंड
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात.. इवेंट मैनेजमेंट के चक्कर में प्रदेश कार्यालय ही भूल गई बीजेपी
देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड सुनने के लिए यूं तो स्कूल कॉलेज तक को खुले रखने के निर्देश जारी हुए , लेकिन भाजपा कार्यालय में कोई कार्यक्रम आयोजित ही नहीं किया गया जिसके चलते कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा, भाजपा के नेता इवेंट मैनेजमेंट में लगे रहे लेकिन किसी ने भी प्रदेश कार्यालय की ओर झांकना तक मुनासिब नहीं समझा। जिस पर कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर भाजपाइयों में कितना उत्साह है इसका जीता जागता उदाहरण भाजपा के कार्यालय में देखने को मिला।। कार्यकर्ता तो दूर कोई टीवी खोलने वाला तक वहां पर नहीं रहा, जिसमें प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना जाता।।