उत्तराखंड
राजधानी दून में ओवरस्पीडिंग होगी बैन, सड़क-सुरक्षा को लेकर लगाए जाएंगे 59 अत्याधुनिक कैमरे
राजधानी देहरादून में अब तेज रफ्तार में वाहन चलाना भारी पड़ने वाला है। दून यातायात पुलिस राजधानी में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए दुर्घटना संभावित स्थानों पर 59 अत्याधुनिक स्पीड लिमिट वाइलेश डिटेक्शन (SLVD) कैमरे लगाने वाली है। इन कैमरों से न सिर्फ ओवर स्पीडिंग करने वाले चालकों के ऑनलाइन चालान कटेंगे बल्कि दुर्घटना के होने की असल वजह भी स्पष्ट हो पाएगी। यह सभी कैमरे IT पार्क स्थित कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे, जहां दून यातायात पुलिस की टीम इन कैमरों की निगरानी करेगी। आपको बता दें कि यह कैमरे 24 घंटे अपना कार्य करते रहेंगे, वहीं इन्हें किन स्थानों पर लगाया जाना है उन स्थानों को यातायात पुलिस ने एक वर्ष में हुए सड़क हादसों, यातायात दबाव व सड़क चौड़ीकरण पैरामीटर के आधार पर चिह्नित किया है।
बीते सालों में जहां एक ओर राजधानी में मखमली सड़कों का जाल बिछा है वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। अक्सर बहुत से वाहन चालक रफ्तार का रोमांच दिखाने या हाई स्पीड का अहसास पाने के चक्कर में अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसे हालातों में अब यह नए SLVD कैमरे अपनी अहम भूमिका निभाते हुए ऐसे चालकों पर नकेल कसने में सहायक साबित होंगे।
शहर में लगे हुए हैं 336 कैमरे
राजधानी देहरादून में हाल समय पर शहर के विभिन्न स्थानों पर कुल 336 कैमरे लगाए गए हैं। इन्ही कैमरों की सहायता से दून यातायात पुलिस ने साल 2025 में जनवरी से सितंबर माह तक 1.52 लाख चालान किए, जिनमें से से 64,158 चालान कोर्ट को प्रेसित किए गए, जबकि 88,283 जुर्माने के चालान हुए। देहरादून यातायात पुलिस के अनुसार राजधानी में जहां-जहां भी कैमरे लगाए गए हैं उन स्थानों पर ओवर स्पीडिंग की घटनाएं बेहद कम हो चुकी हैं।





