Connect with us

आबकारी

शराब तस्करों पर चला जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का चाबुक……..

जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान लगातार शराब की तस्करी को रोके जाने को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते आए दिन सघन चेकिंग अभियान भी किया जा रहे हैं आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देशों के बाद आज सेक्टर की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है।आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में राजधानी देहरादून के एक मकान की तलाशी लेने पर वहां खड़ी कार संख्या यूके 07 x 0576 hundai Verna से 6 पेटी विदेशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ी गई,अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर लाडपुर स्थित घर में भारी मात्रा में अवैध इंपोर्टेड शराब का जखीरा होने की जानकारी दी गई,जहां छापा मारने पर चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई गई विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब वेलेंटाइन, जेगरमास्टर, जैकब ग्रीक,ब्लैक लेबल रॉयल स्टेज आदि इंपोर्टेड ब्रांड की 34 पेटी की बरामादगी हुई है। कुल 40 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है।अवैध शराब के गोदाम से चंदन मिश्रा निवासी शहजान पुर उत्तरप्रदेश को धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।शराब की कीमत लगभग 10लाख रुपए है।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश,प्रदीप दयाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी नंबर की गाड़ियों में प्राइवेट प्लेट लगा कर चल रहे अधिकारी… क्या परिवहन विभाग के नियम आम और खास के लिए अलग ?

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page