उत्तराखंड
मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब PMHS डॉक्टर्स को भी 65 साल तक सेवा विस्तार की हो रही तैयारी, सेवा में रहते महानिदेशालय की शोभा बड़ा रहे विशेषज्ञ डॉक्टर…
देहरादून, राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की रिटायरमेंट के उपरांत 65 वर्ष तक उनके विकल्प के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को सेवा विस्तार की दिए जाने की तैयारी की जा रही है।। राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 1255 पद स्वीकृत है जिनके सापेक्ष 552 नियमित विशेषज्ञ चिकित्सा की कार्यरत है जबकि 703 पद अभी भी रिक्त हैं। एक तरफ सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने में सरकार सफल साबित हो रही है तो वही स्वास्थ्य महानिदेशालय अभी भी 56% विशेषज्ञ डॉक्टर के पदों को रिक्त बता रहा है वही आगामी 2 वर्षों में 56% तक विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिटायरमेंट की भी बात सामने आ रही है जो राज्य के लिए चिंता की बात है।। इसके साथ ही विभाग से लगातार डॉक्टर के द्वारा इस्तीफा भी दिए जा रहे हैं।। वही अब पीएमएचएस संवर्ग भी मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर 65 साल तक सेवा विस्तार करने की जुगत भिड़ा रहा है।। दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशालय में अभी भी एक दर्जन डॉक्टर विशेषज्ञ है जो प्रशासनिक कार्यों में अपनी जमकर रुचि दिखा रहे हैं।। आरटीआई में हुए खुलासे के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर के कार्यों को लेकर सिस्टम की हकीकत भी सामने आ गई है जो बताती है कि विशेषज्ञ डॉक्टर भले ही अस्पतालों में पहुंचे या ना पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय की शोभा बढ़ाने में जरूर दिखाई दे रहे हैं।।