उत्तराखंड
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बिना अनुमति के अब नहीं होगी कोई प्रेस वार्ता, लेनी होगी कांग्रेस कमेटी से अनुमति…
देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अमूमन प्रेस वार्ता आयोजित होती है जिसकी जानकारी पार्टी कार्यालय कोई ही नहीं होती, जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है की प्रेस वार्ता करने से पहले कांग्रेस कमेटी से अनुमति लेनी होगी उसके बाद ही पार्टी कार्यालय में कोई प्रेस वार्ता की जा सकेगी।। इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करने को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि मीडिया में बाइट देने से पहले भी कांग्रेस कमेटी से अनुमति लेनी होगी दरअसल पार्टी के कुछ नेता पार्टी लाइन को छोड़कर अपने ही नेताओं को असहज करते हुए दिखाई देते हैं जिसको पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने गंभीरता से लिया है उनके इस आदेश के बाद अनर्गल बयान बाजी करने वाले नेताओं के मुंह पर ताला भी लग गया है।।