उत्तराखंड
शासन की स्वास्थ्य विभाग के लिए नजीर… काम करने पर ही पद पर रहे पाएंगे अधिकारी नही तो हो जायेगी छुट्टी…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में अब एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि काम करने वाले अधिकारियों को ही महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी। शासन ने एनएचएम निदेशक सरोज नैथानी को पद से हटाते हुए अन्य कार्य यथावत रखे जाने के निर्देश दिए ।दरअसल चर्चाओं में रहने वाली एनएचएम की निदेशक का जल्द ही रिटायरमेंट भी है लेकिन उससे पहले उन्हें पद से हटाना विभागीय गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है वही एनएचएम में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉक्टर तुहिन कुमार, अमित शुक्ला, राजन अरोड़ा, और जे एस नेगी को उनके कार्यों के साथ साथ एनएचएम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।।