उत्तराखंड
पिंजरे में फंसने से चूका नरभक्षी गुलदार, शिकार को चट कर गायब हुआ आदमखोर
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक धरगड़ा गांव में कल मंगलवार 9 नवंबर की सुबह 5:00 के लगभग घर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर शौच करने गए ग्रामीण देव सिंह अधिकारी को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इस घटना की खबर पूरे जिले व प्रदेश में आग की तरफ फैल गई। इसके बाद मौके पर डीएम चंपावत, डीएफओ चंपावत सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सैकड़ो की तादात में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने वन विभाग के अधिकारियो को तत्काल घटनास्थल पर पिजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने के कड़े निर्देश दिए ।साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जिलाधिकारी से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने के आदेश पारित करने की मांग की। जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के द्वारा घटना स्थल पर गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए और बन कर्मियों के द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में रातभर गस्त की गई। घटना की रात ही वन विभाग के हाथों से सफलता मात्र एक कदम दूर रह गई। वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में घुसकर आदमखोर गुलदार ने रखे गए शिकार को चट कर दिया पर पिजड़े का दरवाजा बंद नहीं हो पाया जिस कारण आदमखोर शिकार को चटकर पिंजरे से वापस बाहर निकल आया और आदमखोर पिंजरे में कैद होने से बाल बाल बच गया। जब आज सुबह ग्रामीण पिजड़े के पास पहुंचे तो उन्हें पिंजरे का दरवाजा आधा खुला नजर आया और अंदर रखे हुए शिकार को गुलजार चट कर गायब था ।
शिकार को चट कर गायब हुआ आदमखोर
वहीं लोगों ने कहा वन विभाग के द्वारा ऐसे पिजड़े लगाए गए जिनमें दरवाजे तक बंद नहीं हो पा रहे हैं। अगर कल पिजड़ा बंद हो गया होता तो क्षेत्र वासियों को आदमखोर गुलदार से मुक्ति मिल जाती ।घटना पर लोगों में गहरी नाराजगी है। काली कुमाऊ के रेंजर राजेश जोशी ने कहा वन विभाग के द्वारा आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं ।क्षेत्र में रात भर बनकर्मियों के द्वारा गस्त की जा रही है तथा घटनास्थल के आसपास आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए है ।रेंजर जोशी ने बताया यह दुर्भाग्य रहा कि पिजड़े के अंदर गुलदार के घुसने के बावजूद दरवाजा बंद नहीं हो पाया ।उन्होंने कहा उनके पूरे प्रयास हैं कि आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द पिंजरे में कैद किया जाए इसके लिए उनके द्वारा पूरे प्रयास किया जा रहे हैं। रेंजर जोशी ने आदमखोर गुलदार के पकड़े जाने तक लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वही आदमखोर के आजाद घूमने से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।जनता शासन प्रशासन से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने या आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग कर रही है।





