उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग में 4 अपर निदेशकों के प्रमोशन आदेश जारी…
देहरादून, उत्तराखंड शासन ने 41 संयुक्त निदेशक की नियुक्ति के बाद, 4 अधिकारियों के अपर निदेशक पद पर प्रमोशन आदेश जारी किए हैं, डॉ0 राजीव कुमार शर्मा, डॉ0 राजीव पाल, डॉ 0उमा रानी शर्मा, डॉ0 संदीप कुमार टंडन के प्रमोशन आदेश के साथ ही फिलहाल वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इसका लाभ भी दिया गया है।। इसके साथ ही प्रमोशन के बाद अब चारों अपर निदेशक को अलग से तबादला आदेश जारी किया जाएगा।