Connect with us

उत्तराखंड

डॉ. हिमानी जोशी भट्ट द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, 50 मरीजों ने लिया परामर्श…..

आज एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद परामर्श एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. हिमानी जोशी भट्ट ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक करना तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय रहते समाधान उपलब्ध कराना था।
शिविर के दौरान लगभग 50 मरीजों ने डॉ. हिमानी जोशी भट्ट से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। परामर्श के दौरान मरीजों की जीवनशैली, खानपान, दिनचर्या और स्वास्थ्य संबंधी आदतों की विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपाय और संतुलित आहार के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. हिमानी जोशी भट्ट ने विशेष रूप से पाचन संबंधी समस्याएँ, मोटापा, तनाव, मधुमेह, रक्तचाप, जोड़ों का दर्द और महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद केवल बीमारी का उपचार नहीं करता, बल्कि सही जीवनशैली अपनाकर रोगों की रोकथाम पर भी जोर देता है।
शिविर में आए मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेहद उपयोगी साबित होते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुर्वेद और पोषण के महत्व को समझ सकें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा सकें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page