Connect with us

उत्तराखंड

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, हाईकमान ने बनाया छत्तीसगढ़ का वरिष्ठ पर्यवेक्षक

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं मीनाक्षी नटराजन को भी प्रीतम सिंह के साथ ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि ‘चकराता’ से विधायक प्रीतम सिंह छठवीं बार विधायक है, पूर्व में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी और नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी प्रीतम सिंह निभा चुके हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने से यह साफ हो गया है हाईकमान से प्रीतम सिंह की नज़दीकियां और बढ़ जाएंगी, और उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं में भी उनका कद और बढ़ जाएगा।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त होने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेश कांग्रेस निवर्तमान मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भी प्रीतम सिंह की नियुक्ति पर हर्ष जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।वहीं कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के लम्बे अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव मे पार्टी को मिलेगा तथा पार्टी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत कर एकबार फिर से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएँगे। इस अवसर पर लाल चंद शर्मा , पूर्व विधायक राजकुमार आर्येन्द्र शर्मा ,दीप वोहरा , पूर्व पार्षद अशोक कोहली , नीरज नेगी , भरत शर्मा राजीव प्रजापति , रजत, अफ़सर चरणजीत कोशल पाली जेसेल आदि लोग उपस्थित थे

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page