Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन..

महंत इंद्रेश अस्पताल में थे भर्ती कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह

4 दिनों से वेंटिलेटर पर थे घन्ना भाई

महंत इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधिकारियों की आपसी गुटबाजी से सिस्टम पर उठ रहे सवाल....

उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार थे घन्ना भाई,

घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ,

उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई।

घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया।

यह भी पढ़ें 👉  126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।

लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page