Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, बागेश्वर में 3.5 की तीव्रता का भूकंप…दहशत में लोग

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता मापी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 29.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 80.07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा, जबकि इसकी गहराई 10 किमी रही। वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने से लोग सतर्क हो गए और किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई। वहीं जनपद तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम बाईपास: पहाड़ी कटान और सुरक्षा पर 4.56 करोड़ रुपये खर्च, गौला बाइपास DPR तैयार

भूंकप क्षेत्र पर प्रशासन की पैनी नजर


बागेश्वर जिले में भूकंप के बाद से प्रशासन द्वारा क्षेत्रिय स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने आमजन से सकर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। यह साल 2026 का पहला भूकंप है इससे पूर्व में धारचूला तहसील के चीन सीमा से लगी उच्च हिमालयी व्यास घाटी में सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page