उत्तराखंड
रुद्रपुर में औषधि प्रशासन की छापेमारी, मल्टीनेशनल ब्रांड्स की 6 दवाओं के लिए लिए गए नमूने
रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025 —
उत्तराखंड राज्य में औषधियों की गुणवत्ता एवं भंडारण मानकों की निगरानी के उद्देश्य से खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज ऊधम सिंह नगर में सहायक औषधि नियंत्रक, कुमाऊँ मण्डल श्री हेमन्त सिंह नेगी के नेतृत्व में वरिष्ठ औषधि नियंत्रकों की एक विशेष टीम ने रुद्रपुर स्थित प्रमुख होलसेल औषधि प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।
कार्रवाई का उद्देश्य मल्टीनेशनल ब्रांड्स की दवाओं की गुणवत्ता की जांच और बाज़ार में उपलब्ध दवाओं के नियामक मानकों की पुष्टि करना था। छापेमारी के दौरान टीम ने Sun Pharma, Dr. Reddy, Macleods, Zydus जैसी विख्यात कंपनियों की 6 औषधियों के नमूने एकत्र किए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेजा गया है, जहां इनकी गुणवत्ता का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा।
जिन प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की गई, उनमें रुद्रपुर ड्रग हाउस और एस. के. एजेंसी प्रमुख हैं। विभागीय अधिकारियों ने इन संस्थानों से दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर एवं स्टोरेज कंडीशन का भी निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में कुछ तकनीकी खामियों की आशंका जताई गई है, लेकिन अंतिम निर्णय लैब रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।
टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार (ऊधम सिंह नगर), मीनाक्षी विष्ट (नैनीताल), औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला एवं निधि शर्मा (दोनों ऊधम सिंह नगर) शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है और यदि किसी प्रतिष्ठान पर मानकों से समझौता पाया गया तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औषधि प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और रजिस्टर्ड दवा विक्रेताओं से ही दवाएं खरीदें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध दवा के बारे में विभाग को सूचित करें।

