उत्तराखंड
देहरादून पुलिस ने दीपक मित्तल से जुड़ी भ्रामक खबर का किया खंडन
देहरादून: हाल ही में एक समाचार माध्यम द्वारा प्रकाशित और प्रसारित की गई खबर में यह दावा किया गया था कि 50 हज़ार रुपये के इनामी अभियुक्त दीपक मित्तल देहरादून पहुंचा है और इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। इस पर देहरादून पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट रूप से इस खबर का खंडन किया है। पुलिस के अनुसार यह खबर पूरी तरह भ्रामक, तथ्यहीन और भ्रामकता फैलाने वाली है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा इस विषय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी ली गई, जिनके द्वारा भी ऐसी किसी सूचना से इनकार किया गया। साथ ही, देहरादून पुलिस द्वारा कराई गई गोपनीय जांच में भी इस तरह के किसी तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि दीपक मित्तल के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) अधिनियम के तहत ईडी द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, जो न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी प्रभावी है। इस नोटिस के तहत यदि अभियुक्त किसी भी देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यात्रा करता है, तो संबंधित देश की एजेंसियों द्वारा उसे वहीं गिरफ्तार किया जाएगा और इसकी जानकारी तुरंत ईडी व अन्य केंद्रीय एजेंसियों को दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त देहरादून पुलिस द्वारा दीपक मित्तल के विरुद्ध धोखाधड़ी से संबंधित अभियोगों में लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। यह सर्कुलर भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर प्रभावी है, जिससे अभियुक्त के देश में प्रवेश करते ही उसे गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर दोनों प्रभावी हैं, ऐसे में अभियुक्त का देश में किसी भी तरह प्रवेश कर पाना संभव नहीं है।
देहरादून पुलिस ने नागरिकों और मीडिया संस्थानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें, ताकि आमजन में गलत सूचना और भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

