उत्तराखंड
सीओ गुप्तकाशी ने थाने में पहुंच कर जांची मुलाजिमों की फिटनेस बनी चर्चा का विषय….
देहरादून, रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान सी ओ विमल रावत ने थाना गुप्तकाशी में निरीक्षण किया जिसमें सी ओ विमल रावत के द्वारा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की फिटनेस भी जांची। वर्दी में पुशअप लगाते हुए फोटो भी जारी किया गया जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है।।