उत्तराखंड
आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल को बीपी की शिकायत होने पर कराया आगया सिनर्जी अस्पताल में भर्ती…
देहरादून। आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल को कल देर रात बीपी फ्लकचुएट होने पर मेक्स अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें सिनर्जी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आयुक्त सेमवाल को बीपी की शिकायत पहले से ही है उनके द्वारा बीच बीच दवा का सेवन नही किया जा रहा था कल देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मेक्स अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां उनका सीटी स्कैन समेत तमाम टेस्ट हुए और बाद में उन्हें सिनार्जी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल सेमवाल आईसीयू में है और डॉक्टर उनकी तबीयत में सुधार होने की पुष्टि कर रहे है ।।