उत्तराखंड
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स की मांग पर सीएम धामी ने अल्पसंख्यकों को दी बड़ी सौगात….
देहरादून, । विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बनने वाले 117 मॉडर्न मदरसों का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखे जाने की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए बड़ी सौगात दी है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़ा दिल दिखाते आज के दिन अल्पसंख्यक समुदायों को यह सौगात दी । दरअसल राज्य में 117 मॉर्डन मदरसे बनाए जाने को लेकर वक्फ बोर्ड की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा था ।। जिसकी सराहना मुख्यमंत्री धामी के द्वारा भी की गई है सीएम धामी हर तबके के साथ जुड़ कर आगे की योजना बना रहे है जिससे राज्य सरकारी तमाम योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके।।