Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में टूरिज्म को बूस्ट देगा औली, गौरसो की चोटी तक बनेगा चेयर कार रोपवे…पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में टूरिज्म को बूस्ट करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, कई छोटी-बड़ी परियोजनाओं को मिलाकर प्रदेश में वर्तमान समय पर अनेकों परियोजनाएं क्रियान्वित हैं। इसी क्रम में टूरिज्म का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले औली को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्कीइंग व टूरिस्ट डेस्टीनेशन बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार एक नई योजना बना रही है। इस परियोजना के तहत औली से गौरसो तक चेयर कार रोपवे बनाया जाएगा, इसके अलावा औली को स्कीइंग टेरेन बनाने के लिए यहां की ढलानों को भी उस रुप से विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में उत्तराखंड के दूरस्थ पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों तक सुगमता से पहुंचने के लिए अब प्रदेश सरकार पर्वतमाला मिशन पर रात-दिन कार्य कर रही है। केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने इसके प्रथम चरण के निर्माण के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे की DPR तैयार कर कार्य आवंटित भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज, पैक हुए अल्मोड़ा के 25 प्रतिशत होटल

आपको बता दें कि सोनप्रयाग से केदारनाथ,गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब,काठगोदाम से हनुमानगढ़ी मंदिर (नैनीताल) कनकचौरी से कार्तिक स्वामी,रैथल बारसू से बरनाला (उत्तरकाशी) के लिए अभी DPR तैयार करी जा रही है। बता दें कि जब जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं हुईं थीं तो उस समय औली रोपवे में भी उसका काफी असर देखने को मिला था, लिहाजा इसे देखते हुए अब राज्य सरकार जोशीमठ से औली के बीच रोपवे को नई तकनीकी के साथ नए सिरे से तैयार करेगी। औली से गौरसो के बीच चेयर कार रोपवे बनने से देश-विदेश से आने वाले स्कीइंग प्रेमियों को भी गौरसो की चोटी तक पहुंचने में सुविधा होगी। पूर्व में ब्रिडकुल के माध्यम से डीपीआर तैयार की गई थी लेकिन अब सरकार एनएचएलएमएल के माध्यम से डीपीआर बनवा रही है। ब्रिडकुल की ओर से जो डीपीआर बनाई गई थी, एनएचएलएमएल उस पर ही आगे काम करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, व्हिकल टैक्स समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मौजूदा समय में 50 रोपवे हैं प्रस्तावित


उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय पर्यटन और धार्मिक स्थलो तक पहुंच बनाने के लिए राज्य सरकार पर्वतमाला मिशन के तहत रोपवे निर्माण करवा रही है। इस परियोजना के तहत राज्य में मौजूदा समय में कुल 50 रोपवे प्रस्तावित हैं। इनमें पहले चरण में मात्र 6 रोपवे को ही प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया गया है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे का निर्माण कार्य अदाणी एंटरप्राइजेज करेगीस, वहीं दोनो रोपवे PPP मोड पर आधारित होंगे जिन्हें NHLML के साथ मिलकर बनाया जाएगा।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page