Connect with us

उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग में खरीदारी की गलत बयानाबजी पर मिले मानहानि के नोटिस के बाद भी नही सुधरे बॉबी पवार… डीजी सूचना के खिलाफ गलत बयान बाजी से हो रही चौतरफा निंदा..

बॉबी पवार मीडिया की सुर्खियों में बना रहने के लिए नए-नए तरीको की खोज कर रहे हैं जिससे बॉबी पवार की वाह वाही के बजाय उसकी फजियत होती हुई दिखाई दे रही है।। अधूरी जानकारी के साथ किसी के बारे में कुछ भी लिख देना जैसे बॉबी पवार का शौक ही बन गया है युवाओं की लड़ाई लड़ते-लड़ते राजनीति में कदम जमाने का ख्वाब देख रहे बॉबी पवार की अब चौतरफा फजियत हो रही है पहले स्वास्थ्य विभाग में हो रही खरीद फरोख्त के बारे में अधूरी जानकारी के बीच तमाम गलत तथ्य रखे गए जिसका खामियाजा मानहानि का नोटिस के रूप में भुगतना पड़ा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के एनएसथीसिया वर्क स्टेशन मशीन खरीद को लेकर सवाल तो उठाये गए, इसके बाद उक्त कंपनी के द्वारा मानहानि का नोटिस भेजा गया जिसके बाद बॉबी पंवार बैक फुट पर आ गया था। अब एक बार फिर सूचना महानिदेशक के खिलाफ इस प्रकार की बयान बाजी बताती है कि राजनीति में कदम रखने से पहले बॉबी को अपना बचपना दूर करना बेहद जरूरी है।।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page