Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में सतर्कता जरूरी…

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। कहीं-कहीं भारी बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों में आज दिनभर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं मंडल के नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराधों के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, ज्ञापन सौंपा.....

मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। भारी बारिश के कारण कई गाड़-गदेरे उफान पर आ सकते हैं जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही, भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं, जिससे सड़कों के बाधित होने की आशंका है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिलों के प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। शासन द्वारा सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की तैयारियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में औषधि प्रशासन की छापेमारी, मल्टीनेशनल ब्रांड्स की 6 दवाओं के लिए लिए गए नमूने

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड में अगले चार से पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। ऐसे में लोगों को मौसम बुलेटिन और प्रशासन की सलाह पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page