Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज बदल सकता है मौसम, इन 3 जिलों के जारी हुआ पूर्वानुमान

उत्तराखंड में आज मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। चूंकि बीते कुछ समय से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है लिहाजा, प्रदेश में हड्डियां जमाने वाली शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक पाला पड़ने से और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने के कारण प्रदेश के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज करी जा रही है। मैदानी इलाकों में धुंध और कोहरे के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं, विजिबिलिटी ज्यादा न होने के कारण सड़क हादसों का भारी खतरा मंडराने लगा है। वहीं लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसान भी हताश नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि समय पर बारिश गिरने से फसलें अच्छी पैदावार देंगी। वहीं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिहं धामी ने उत्तराखंड में बढ़ती शीत को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने और रैनबसेरों में आवश्यक वस्तुओं व सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के उपाय मुहैया कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य में मौसम की शुष्कता की मार हर क्षेत्र में परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार मकर संक्रांति ट्रैफिक प्लान: भारी वाहन बैन, चेक करें रूट-डायवर्जन और पार्किंग

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान


राजधानी दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज गुरुवार 5 दिसंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वहीं राज्य के तीन पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त करी गई है। वहीं 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनें की स्पष्ट संभावनाएं हैं। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश या बर्फबारी को लेकर किसी भी प्रकार का अलर्ट या चेतावनी नहीं दी गई है। वहीं आज राजधानी दून में मौसम पूरी तरह से साफ रहने और कुछ आंशिक बादलों की मौजूदगी की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम में शुष्कता बरकरार रहने करी संभावना व्यक्त करी गई है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page