उत्तराखंड
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में समाई बारातियों की कार…मां-बेटा की दुखद मृत्यु
उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक और बड़े सड़क हादसे के समाचार मिले हैं। दरअसल, गुरुवार को सेराघाट (पिथौरागढ़) से बारातियों से भरी एक कार चंपावत के पाटी गांव पहुंची, जहां विवाह समारोह संपन्न होने के बाद वापसी के दौरान देर रात्री बारातियों की UK 07 TB 2074 नंबर की बोलेरो कार आस बा नामक स्थान के समीप अचानक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मां और बेटा समेत अन्य पांच लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं अन्य पांच लोगों के घायल होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतकों के शवों को गहरी खाई से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ हुआ और उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन मृतकों के बारे में जानकार जुटा रहा है।
बोलेरो में सवार थे 10 लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे में बिलासपुर निवासी 28 वर्षीय भावना चौबे, भावना का छह वर्षीय बेटा प्रियांशु, 40 वर्षीय प्रकाश उनियाल, पंतनगर निवासी 35 वर्षीय केवल चंद्र उनियाल, 32 वर्षीय सुरेश नौटियाल ने अपनी जान गंवा दी। वहीं वाहन चालक सेराघाट पिथौरागढ़ निवासी 38 वर्षीय वाहन चालक देवदत्त पुत्र रामदत्त समेत धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी रुद्रपुर, 14 वर्षीय राजेश पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी लाखतोली, पांच वर्षीय चेतन चौबे पुत्र सुरेश चौबे निवासी दिल्ली, भास्कर पांडा निवासी किलोटा इस हादसे के दौरान घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।





