उत्तरकाशी
धराली आपदा को लेकर मचा बवाल, कर्नल कोठियाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल
उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को भीषण आपदा आने के बाद पूरा गांव जमींदोज हो गया था, जिसमें राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार ने भी राहत-बचाव कार्य को लेकर हर संभव प्रयास किए थे। वहीं उक्त घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में पुनर्निर्माण के कार्य की कमान दर्जाधारी मंत्री कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी थी, लेकिन उस समय कर्नल कोठियाल ने एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से फैल रहा है। वीडियो में दर्जाधारी मंत्री ने आपदा के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार लाशों को मलबे से निकालने का प्रयास नहीं कर रही है। यही नहीं, कर्नल कोठियाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार धराली में लापता/ मृतकों के आंकड़े कम बता रही है लेकिन धरातल पर स्थिति काफी भयावाह है और आंकड़े भी दो गुना हैं। कर्नल कोठियाल के मुताबिक राज्य सरकार मृतकों/लापता लोगों का आंकड़ा 65 बता रही है, जबकि उनके अनुसार मृतकों/लापता लोगों का आंकड़ा 147 है। इसके इतर कर्नल कोठियाल ने आशंका जताई थी कि जल्द धराली को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित होगी, जिसमें धराली को पुनर्वास का प्रस्ताव रखा जाएगा, लेकिन धराली अपना मूल अस्तित्व हासिल नहीं कर पाएगा।
सवालों के घेरे में घिरी धराली आपदा
भाजपा के दर्जाधारी मंत्री कर्नल अजय कोठियाल के सवाल भले ही उस वक्त शोरगुल में दब गए हों लेकिन अब वही सवाल प्रदेश सरकार के समक्ष मुंह फाड़े खड़े हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर ताजा वार किया है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार का व्यवहार बेहद अमानवीय व्यवहार है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल धराली जाकर पीड़ितों से बातचीत करके एक रिपोर्ट तैयार करेगा और अंत में उसे राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें आशा है कि इस रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार आपदा पीड़ितों की इच्छाओं के अनुरुप राहत-बचाव कार्य को करेगी। मगर, भाजपा के दायित्वधारी मंत्री द्वारा लगाए गए प्रश्नचिह्नों ने खेमे में खलबली मचा दी है और अब भाजपा अपने ही नेताओं से जवाब मांग रही है।
वहीं भाजपा के राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कर्नल कोठियाल से ही मृत्यु के आंकड़ों का प्रमाण मांगा है । उन्होंने कहा सरकार ने अपना पक्ष पहले से ही रख दिया है और उन्हें नहीं लगता कि इतने लोग मलवे के नीचे दबे होंगे। भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल को धराली पुननिर्माण की जिम्मेदारी मिलने के बाद माना जा सकता है इस बात में सत्यता हो, लेकिन अब देखना तो यह होगा कि कांग्रेस की रिपोर्ट और राज्य सरकार के दावों में कितना अंतर आता है ।





