Connect with us

उत्तराखंड

राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने 30 नवंबर तक आंदोलन स्थगित किया, शासन से शीघ्र निर्णय की अपील

देहरादून/काशीपुर: उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को 30 नवंबर 2025 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला कल देर रात काशीपुर स्थित राज्य कर भवन में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में यह निर्णय हाल ही में आयुक्त कर के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने एसोसिएशन की मांगों पर संवेदनशील रुख अपनाया था।

बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड शासन से आग्रह किया कि राज्य कर विभाग के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के ढांचे को शीघ्र विस्तारित किया जाए, ताकि कर्मचारियों को उचित पदोन्नति और दायित्व के अवसर मिल सकें। साथ ही, यह भी मांग रखी गई कि राज्य कर अधिकारियों की संशोधित सेवा नियमावली को बिना विलंब लागू किया जाए। एसोसिएशन ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर जल्द निर्णय न होने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और कर्मचारियों में असंतोष की भावना बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  “नई आबकारी नीति बनी राजस्व वृद्धि का आधार, उत्तराखंड में राजस्व बढ़ोतरी तय आंकड़े से पार....

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि 30 नवंबर तक शासन स्तर से कोई ठोस और सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, तो दिसंबर माह से राज्य कर कार्मिक पुनः आंदोलन शुरू करेंगे। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने यह भी बताया कि आगामी मंगलवार को प्रस्तावित सचिव वित्त के साथ वार्ता के दौरान संगठन अपने सभी प्रमुख मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से रखेगा और समाधान की दिशा में ठोस पहल की अपेक्षा करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर टूटे शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड, आबकारी विभाग पर हुई धन वर्षा, सरकारी खजाना भी हुआ मालामाल...

बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने की, जबकि संचालन महामंत्री इंद्रजीत ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र बिष्ट, संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, सलाहकार मनमोहन नेगी, अरविंद जोशी, हरक सिंह, संयुक्त मंत्री रविंद्र सैनी, मंत्री सोनू, मंत्री गुरु खान, प्रवक्ता सचिन सैनी और अरुण शर्मा सहित प्रदेशभर की सभी शाखाओं के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह विश्वास जताया गया कि शासन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर राज्य कर विभाग में प्रशासनिक स्थिरता और कर्मचारियों का मनोबल दोनों मजबूत करेगा।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page