Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन..

महंत इंद्रेश अस्पताल में थे भर्ती कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह

4 दिनों से वेंटिलेटर पर थे घन्ना भाई

महंत इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम बाईपास: पहाड़ी कटान और सुरक्षा पर 4.56 करोड़ रुपये खर्च, गौला बाइपास DPR तैयार

उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार थे घन्ना भाई,

घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ,

उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई।

घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय का औषधीय खजाना: कैंसर रोधी चागा मशरूम 100 साल पुराने भोजपत्र पर मिला

1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।

लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page