Connect with us

उत्तराखंड

सड़क पार कर रहे जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आकर साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल, देखिए वीडियो

हरिद्वार के जंगल से सटे इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। गुरुवार को यहां लक्सर राजमार्ग पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आकर एक साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जंगली हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र की ओर से वापस जंगलों की ओर जा रहा था.. लक्सर राजमार्ग पार करने के दौरान अचानक हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रहा एक साइकिल सवार झुंड की चपेट में आ गया और गिर गया। जंगली हाथी एक बार को तो साइकिल सवार को कुचलने की ओर दौड़े कि तभी मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ दिया। घटना में साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया है.. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी कई बार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख करके अक्सर उत्पाद मचाते देखे जा सकते हैं। जिनके वीडियो भी समय-समय पर वायरल होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उर्वशी रौतेला के बयान पर बिफरे तीर्थ पुरोहित, चार धाम यात्रा के दौरान भी होगा अभिनेत्री का विरोध...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page