Connect with us

उत्तराखंड

बेबाक समाचार की खबर का असर…24 घंटे में शुरू हुई सचिवालय की बंद पड़ी लिफ्ट

देहरादून, बेबाक समाचार की खबर का बड़ा असर हुआ है सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में बंद पड़ी लिफ्ट को खबर प्रसारित किए जाने के बाद सचिवालय के अधिकारियों के द्वारा 24 घंटे में ही लिफ्ट को सही करवा दिया गया।। दरअसल सिस्टम की कार्यशाली को लेकर हमेशा से ही सवाल उठाते रहे हैं ऐसे में सचिवालय में ही जब व्यवस्थाएं दम तोड़ दें तो राज्य के हालत क्या होंगे इसका अंदाजा सत्ता ही लगाया जा सकता है विभाग समाचार ने खबर को प्रवक्ता के साथ उठाया इसके बाद कुंभकर्णी नींद में सोया सिस्टम जाग और 24 घंटे में ही लिफ्ट का संचालन शुरू कराया गया।।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page