Connect with us

उत्तराखंड

शिक्षकों की लंबित मांग हुई पूरी, डीजी शिक्षा ने किए आदेश जारी…

शिक्षक संघ और शासन के अधिकारियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्युली की सचिव विद्धालयी शिक्षा एवम् अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से शिक्षक शिक्षिकाओं के लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर वार्ता हुई जो कि सकारात्मक रही ।पदोन्नति के संदर्भ में सचिव विद्यालय शिक्षा ने आश्वस्त किया कि एक दो दिन में स्पष्ट निर्णय लिया जायेगा तथा जल्द ही पदोन्नतियों की बाधा दूर की जायेगी ।साथ ही दुर्गम से सुगम जिन साथियों को विकल्प से इतर तथा जो विकल्प नहीं भर पाये का निस्तारण हेतु आश्वस्त किया और संगठन से सूची मांगी ।यात्रा अवकाश हेतु प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान महामंत्री रमेश पैन्युली नें मंत्री शिक्षा का तथा महानिदेशक विद्धालयी शिक्षा का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् संगठन के साथ सकारात्मक विचार विमर्श के लिए सचिव विद्यालय शिक्षा एवम् अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page