उत्तराखंड
पिथौरागढ़ में यात्री वाहन गिरा गेहरी खाई में,12 लोगों की हुई मौत
Big Breaking– पिथौरागढ़ के तल्लाजोहार क्षेत्र में होकरा के पास एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने की खबर है। वाहन में 12 लोगो के सवार होने की सम्भवना बताई जा रही है जिसमे अधिकांश लोगों के मौत की खबर।पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर। मेडिकल व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर। होकरा के युवा भी बचाव कार्य में लगे हैं।खाई से शवों को रेस्क्यू करने का कार्य जारी। मंदिर दर्शन के लिए जा रहे ये सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले है।