Connect with us

उत्तराखंड

कमजोर हाथो में सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं..राज्य के चौपट हेल्थ सिस्टम के चलते दर दर भटकने को मजबूर हुए कर्मचारी.

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन दिनों लापरवाह सिस्टम के चलते दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं आलम यह है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तमाम कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से मूल विभाग में वापस भेज दिया है लेकिन तमाम मुलाजिम अभी भी चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपनी कुर्सी गर्म कर रहे हैं जिससे उन तमाम कर्मचारियों में व्यापक रोष भी दिखाई दे रहा है, जिसके चलते तमाम मुलाजिम स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर शासन और मंत्रालय तक के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने अब कर्मचारियों के चरणबद्ध तरीके से मूल विभाग आने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जिसके चलते उन्हें वापस भेजा जा रहा है।। वही आज नर्सेज संघ द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्य के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों से कई नर्सिंग कर्मियों को एक तरफा कार्य मुक्त कर दिया गया तथा उन्हें अभी तक महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण द्वारा स्थाई नियुक्ति एवं वेतन नहीं दिया गया 3 महीने बीत जाने के उपरांत भी अभी तक पदों का हस्तांतरण नहीं हो पाया है। जिसके चलते विभागों की लड़ाई में कार्मिकों की अनदेखी हो रही है

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page