उत्तराखंड
कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी ने किया अपने कार्यक्रमों में बदलाव, अब सांसद 15 मई के बजाए 30 मई से करेंगे महा जनसंपर्क अभियान शुरू…..
देहरादून,कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रमों में बदलाव हो रहा है जिसको लेकर कॉन्ग्रेस भाजपा पर हमलावर दिखाई दे रही है तो वहीं भाजपा के नेता कार्यक्रमों की तारीख में बदलाव को लेकर अलग ही तर्क दे रहे हैं।। कर्नाटक में मिली भाजपा को करारी शिकस्त के बाद अब 15 मई से 15 जून तक चलने वाले सांसदों के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा होने जा रहा है अब कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा जिसमें सांसदों के साथ-साथ भाजपा संगठन भी शामिल होगा।। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पांचों लोकसभा में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी इसके अलावा प्रत्येक लोकसभा में 250 लोगों से संवाद स्थापित कर टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल भी करवाई जायेगी।।भाजपा के 15 मई से प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थगित होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता कर्नाटक चुनाव की हार को पचा ही नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते 15 तारीख से शुरू होने वाले अभियान की तारीखों में बदलाव करते हुए 30 मई से 30 जून तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है लिहाजा इसीलिए कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है।। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि जो गांव भाजपा के सांसदों के द्वारा गोद लिए गए थे वह सांसदो की गोद में ही बैठे रह गए है उनमें गिनाने तक लिए कोई काम नही हुआ है।।