उत्तराखंड
वैदिक मंत्रोच्चार विधि विधान के साथ खुले भगवान बद्री विशाल के कपाट…
चमोली। भू बैकुण्ठ बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार विधि विधान आर्मी आईटीवीपी के बैंडो की मधुर ध्वनि के साथ के साथ सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खुल गए है।
कपाट खुलने के दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे। जय बद्री विशाल के जयकारों के साथ धाम के कपाट खुले। कपाट खुलने के दौरान हल्की बर्फ़बारी का भी श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।