Connect with us

उत्तराखंड

सचिव स्वास्थ्य का बड़ा एक्शन, बिना शासन की अनुमति के सीएमएस की तैनाती महानिदेशक को पड़ी भारी… कारण बताओ नोटिस हुआ जारी,

देहरादून,उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कब क्या गुल खिला दें इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काशीपुर में डॉक्टर खेम पाल रेडियोलॉजिस्ट संयुक्त निदेशक ग्रेड को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एल डी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर उधम सिंह नगर के पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश तक दे दिए गए।। लेकिन महानिदेशक ने यह जहमत तक नहीं उठाई कि इसको लेकर पहले शासन से अनुमति भी ली जाती है दरअसल उप जिला चिकित्सालय काशीपुर में डॉ0खेम पाल द्वारा 3 मार्च को कार्यभार ग्रहण किया गया है जिसकी जानकारी ना शासन को रही और ना ही मंत्रालय को अब मामला प्रकाश में आया तो अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने स्वास्थ्य महानिदेशक को 1 सप्ताह के भीतर शासन को अपना लिखित स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.. उन्होंने साफ लिखा है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया तो यह समझा जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना और तदनुसार गुण अवगुण के आधार पर अग्रसर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी …दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशक के द्वारा डॉक्टर खेम पाल को नियम विरुद्ध तैनाती प्रदान करने का मामला शासन के संज्ञान में आया तो शासन ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है वही सचिव स्वास्थ्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए कि संबंधित प्रकरण को तत्काल निरस्त करते हुए।।। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड के स्तर से इसी प्रकार शासन की अनुमति के बिना जारी किए गए अन्य आदेश प्रकरणों की भी जांच की जाए , जिसके लिए अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिसमें जसविंदर कौर अनु सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व सुनील कुमार डोभाल अनुसूची चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को सदस्य नामित किया है सचिव स्वास्थ्य ने 1 सप्ताह के भीतर जांच कमेटी को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश भी दिए हैं

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page