उत्तराखंड
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरी सरकार पर भारी… सरकार मौन..
देहरादून, सरकार भले ही अटेचमेंट की व्यवस्था को समाप्त कर चुकी है हर बार सरकार के मंत्री अटेचमेंट समाप्त करने के निर्देश जारी करते है जिसके बाद तत्काल आदेशों का पालन भी होता है लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग में सरकार के आदेश कोई मायने नहीं रखते।। जिसका जीता जागता उदाहरण आप चिकित्सा शिक्षा निदेशालय और दून मेडिकल कॉलेज में देख सकते हैं। व्यवस्था बनाने के नाम पर हो रहे ये कारनामे सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रही है यदि सरकार के आदेशों का पालन ही करने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के आदेश इन अधिकारियों के लिए क्या मायने रखते हैं यदि जांच हो जाए तो कई बड़े कारनामे खुलकर सामने आ जाएंगे जिससे सरकार को वास्तविकता और विभागीय हकीकत के कारनामों से पर्दा उठ जाएगा। विपक्ष के नेता लगातार ऐसी व्यवाथा पर सवाल खड़े कर रहा है।