उत्तराखंड
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने दिया जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को समर्थन..
देहरादूनः-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महिला की अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने नई दिल्ली जन्तर-मन्तर पहुॅचकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ विगत दो दिनों से धरने में बैठे कुश्ती के खिलाडियों को अपना समर्थन देकर जॉच की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों के साथ इस तरह का वर्ताव बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने उनका समर्थन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार निष्पक्ष जॉच से क्यों डर रही है? उन्होंने कहा कि महिला पहलवान निवेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर गंभीर आरोप लगाये हैं गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जॉच होनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी को सके। उन्होंने कहा आंखिर केन्द्र सरकार हर बार जॉच से क्यों बचती है उन्होंने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाडियों का समर्थन करने हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए। रौतेला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार सिर्फ विपक्ष के नेताओं को पेरशान कर रही है।

