Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम के गजब हाल…मरीज़ तो मरीज़ मृत्क भी नहीं है सरकारी अस्पताल में सुरक्षित …

पौड़ी, जिला चिकित्सालय पौड़ी में कल देर रात पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक शव को चूहों ने कुतर दिया जिस पर परिजनों ने रोष व्यक्त किया। परिजन नितिन उप्रेती ने बताया कि उनके भाई का शव कल रात को जिला चिकित्सालय पौड़ी के पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया था। यहां पर रखे डिप फ्रीज का लॉक भी खराब था। उनके द्वारा यहां पर तैनात कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने डीप फ्रीज पर शव को सुरक्षित होना बताया। वही जब आज वह जिला अस्पताल पौड़ी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो मृतक के चेहरे को चूहों के द्वारा कुतरा गया था जो कि अस्पताल प्रशासन की बड़ी गलती है उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
वही इस पूरे मामले में एसीएमओ रमेश कुमार ने बताया कि मोर्चरी का दरवाजा खराब होने के कारण चूहे द्वारा शव को कुतर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि दरवाजे को सही करवाया जा रहा है जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके।। यूं तो विभागीय मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद बताते हुए सब दुरस्त बताते है लेकिन उनके गृह जनपद के जिला अस्पताल में ही हालात इतने बत्तर है तो अंदाजा लगाया जा सकता है पूरे राज्य का हेल्थ सिस्टम उनकी देख रेख में कितना दुरस्त है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page