Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिकारियों से नहीं संभल रही दून अस्पताल की कमान, अस्पताल में जल्द कुछ विभाग ppp मोड़ पर देने के लिए बनाई जा रही रणनीति…

देहरादून, राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल जहां मरीजों को सुविधा देने के नाम पर पहले सबसे सर्वोच्च स्थान पर आता था लेकिन अब हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं ।। इस बात को लेकर अब राजनेताओं में भी पछतावा दिख रहा है कि जो दून अस्पताल एम्स और पीजीआई जैसे बड़े अस्पतालों के समकक्ष माना जाता था अब वहां की व्यवस्थाएं राम भरोसे ही चल रही हैं दरअसल सिस्टम के फैलियर के चलते तमाम व्यवस्थाएं चौपट होती चली जा रही है सूत्रों की माने तो अब दून के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट को पीपीपी मोड पर देने के लिए माहोल बनाया जा रहा है जिससे अस्पताल में आ रहे हैं मरीजों के नाम पर मोटी रकम निजी हाथों को दी जा सके।। पहले ही पीपीपी मॉडल सरकार के सिस्टम को ठप कर चुका है वहीं अब दून के अधिकारी यहां की व्यवस्थाएं सरकार के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से निर्धारित कर रहे हैं।। हालात ऐसे ही रहे तो वह दिन दूर नहीं जब लोग दून से तौबा करने लगेंगे।। भारी गर्मी के बीच कभी ऐसी बंद हो जाते हैं तो कभी पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। लेकिन फिर भी दून के अधिकारियों का दवा होता है कि दून अस्पताल राज्य का सबसे आदर्श अस्पताल है जिसे अन्य अस्पतालों के अधिकारियों को सीख लेने की जरूरत है।।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page