Connect with us

उत्तराखंड

बीजेपी नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप,सोशल मीडिया पर दबाव बनाने के लिहाज से अंकिता हत्या कांड को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक सूचना….

देहरादून। अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार पूर्णतया गंभीर है जिसके चलते तमाम आरोपी आज भी सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं लेकिन विपक्ष के द्वारा सरकार पर तमाम गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग सरकार के खिलाफ छिड़ी हुई है। बीजेपी के प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज नवीन ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जहां विपक्ष न्यायलय और कानून व्यवस्था पर ही विश्वास नहीं अपना रहा है तो वही सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग की जा रही है जिससे मामले को भटकाया जा सके, उन्होंने कहा कि अंकित मामले पर सरकार के द्वारा पहले ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद न्याय प्रक्रिया पर विश्वास न होना बताता है कि विपक्ष अंकिता हत्याकांड के साथ किस प्रकार से खिलवाड़ कर रह रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठा रही है लेकिन कुछ विपक्षी दलों और दबाव की राजनीति करने वाले लोगो को यह नजर तक नही आ रहा है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अंकित भंडारी मामले में जांच जिस दिशा में होनी चाहिए थी उस दिशा में नही हो रही है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page