Connect with us

उत्तराखंड

मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई पूरी, जल्द अस्पतालों में होगी तैनाती….

देहरादून, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत तमाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों की भारी कमी है जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए 1455 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है माना जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चिकित्सा चयन बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करते हुए विभाग तैनाती का काम शुरू कर देगा। जिससे पिथौरागढ़ अल्मोड़ा से लेकर श्रीनगर तक तमाम नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती मिल सकेगी।। दअरसल अभी तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुलाजिमों से ही कई जगहों पर काम लिया जा रहा था।। विभाग को 1455 नर्सिंग अधिकारी मिलने के बाद तमाम मेडिकल कॉलेज में भी कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा।। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ0 आशुतोष सयाना ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय सचिव के द्वारा तैनाती को लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है जिससे मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भरा जा सके दिया।। उन्होंने कहा कि रिजल्ट के आते ही जल्द से जल्द सभी नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दे दी जाएगी ।।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page