Connect with us

उत्तराखंड

ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह के आदेशों बड़ा असर, प्रदेशभर में हो रही छापेमारी, हरिद्वार में हुई बड़ी कार्रवाई…

औषधि नियंत्रक उत्तराखण्ड के सख्त आदेशो के क्रम में पूरे उत्तराखण्ड में कार्यवाही चल रही है। आज औषधि विभाग की टीम ने लगभग 6 संस्थानों का निरीक्षण किया गया जिसमें 5 फर्म नियम से कार्य करते हुये पाये गये, वही गोल्डन फार्मा हरिद्वार के नाम से चल फर्म बिना दवा निर्माण लाइसेंस के निर्माण करती पायी गयी, मोके पर ड्रग विभाग की टीम ने सभी दवाओ को फाम 16 पर सीज कर दस दवाओ के सैम्पल लिये गये, तथा मौके से तीन व्यक्तियो जो कि दवा निर्माण कर रहे थे उन्हें भी मोके से गिरफ्तार किया गया, मामले में आगे भी संपर्क खंगाले जा रहे है। औषधि नियंत्रक के सख्त आदेशो के बाद राज्यभर में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है औषधि नियंत्रक ने नये निमार्ण तथा खाद्य पदार्थ निमार्ण वाली फर्मो पर भी निगरानी करने के आदेश दिये गये है। इसी क्रम मे टीम सभी संस्थानो की रेकी कर रही है । टीम द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी समर्पक किया जा रहा है, विभाग की सतर्कता सैल भी खासी मुस्तैद नजर आ रही है, उक्त फर्म को ड्रग एक्ट के तहत 18c/27 में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही फर्म को सील किया गया है,

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page