उत्तराखंड
सीएम धामी के आश्वासन के बाद केदारनाथ धाम में चल रहा आंदोलन स्थगित,
देहरादून,दिल्ली के बुराड़ी स्थित हिरंकी में श्री केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर बनने का विरोध परेशान आज सीएम धामी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है । तीर्थ पुरोहित बद्रीनाथ ,केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में हजारों तीर्थ पुरोहित धरने पर थे जिसके बाद सीएम ने पहल करते हुए उनसे बात की और समाधान निकालने का आश्वासन दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की वार्ता के बाद तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया है। लेकिन उनका कहना है कि यदि प्रदेश सरकार दिल्ली में बना रहे केदारनाथ धाम के निर्माण को बंद नहीं करती है। तो आंदोलन तेज किया जाएगा और कोर्ट की भी शरण ली जाएगी।

