उत्तराखंड
बड़े नेताओं ने बनाया कोटद्वार व्यापार संघ चुनाव को साख का सवाल…
कोटद्वार, कोटद्वार व्यापार संघ के चुनाव को लेकर बड़े नेताओं ने इसे साख का सवाल बनाया हुआ है जहां एक तरफ बड़े नेता इस पर अंदरखाने उनके खिलाफ माहौल बना रहे है तो वही नेताओ के समर्थक भी प्रवीण भाटिया का विरोध कर रहे हैं। हालांकि प्रवीण भाटिया भंजू को चुनाव जीताने के लिए तमाम व्यापारी एकजुट दिखाई दे रहे हैं।। कोटद्वार के व्यापारी प्रवीण भाटिया को पहले ही अपना नेता स्वीकार कर चुके हैं दरअसल हर वर्ग के साथ चलने वाले प्रवीण भाटिया इस बार व्यापार संघ अध्यक्ष पद को लेकर लोगों के बीच हैं कल होने वाले मतदान से पहले उनके समर्थकों के द्वारा डोर टू डोर पहुंच कर व्यापारी वर्ग को भी उनके पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे मजबूत व्यापार संघ का गठन हो सके, इसके साथ ही व्यापारियों को एक बेहतर अध्यक्ष मिल सके।। 12 साल बाद हो रहे इस चुनाव में हर तबके को प्रवीण भाटिया से उम्मीद है कि वह व्यापार संघ का अध्यक्ष बनने के बाद व्यापारियों के हितों के लिए बेहतर व्यवस्था बना सकेंगे जिससे सरकारी सिस्टम के उत्पीड़न से व्यापारियों को निजात मिल सके।।

