उत्तराखंड
मदन बिष्ट और करन माहरा के बीच जुबानी जंग, भाजपा भी ले रही कांग्रेस के भीतर रार पर चुटकी…
देहरादून, कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की टीम को लेकर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए करन माहरा ने कहा कि मदन बिष्ट वरिष्ठ नेता है उनके बयान को देखना होगा कि उन्होंने यह बयान सुबह, दोपहर या फिर शाम को कब दिया है, दरअसल कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने पर्यवेक्षक की बैठक के दौरान बयान देते हुए कहा था कि पहले प्रीतम सिंह के कंधे पर बंदूक रखकर रंजीत रावत और करन माहरा ने उन्हें चपत लगाने की कोशिश की थी और अब करन माहरा और उनकी टीम प्रीतम सिंह के खिलाफ ही खड़ी हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद पार्टी के भीतर एक बार फिर बड़ा घमासान मच गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जो बयान अपने पार्टी विधायक को लेकर दिया है उसको उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि आखिरकार उनके कहने का तात्पर्य क्या है भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि मदन बिष्ट वरिष्ठ विधायक हैं आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सुबह दोपहर और शाम का जो जिक्र किया गया है उस के क्या मायने हैं।।