उत्तराखंड
पीसीपीएनडीटी एक्ट के नाम पर इंस्पेक्शन और फोटो सेशन कर अधिकारी कर रहे खाना पूर्ति..
देहरादून, राजधानी देहरादून में इन दिनों पीसीपीएनडीटी एक्ट की व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू कराने के नाम पर तमाम क्लीनिक और सैंटरो पर जाकर खानापूर्ति की जा रही है जबकि करवाई के नाम पर एक भी मामला अधिकारियों के पास गिनवाने के लिए नहीं है आलम यह है कि सवाल पूछे जाने पर अधिकारी संबंधित मामले की रिपोर्ट आला अधिकारियों को दे चुके हैं कह कर बचते नजर आते है और उनके द्वारा किए गए क्रियाकलाप की जानकारी वह खुद देने में असमर्थ हैं दरअसल पीसीपीएनडीटी एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए शासन की ओर से पहले ही सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन अधिकारी उन सेंटर्स पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं को जांच रहे हैं जो पहले से ही सबकी आंखों के सामने हैं लेकिन अधिकारियों की नजरें अभी तक उन सेंटर की ओर इनायत नहीं हुई है जहां पर हालात बद से बदतर है सरकारी सिस्टम में पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन हो या नहीं इस बात का अधिकारियों कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन खानापूर्ति करने के लिए तमाम प्राइवेट क्लीनिक और सेंटर्स पर जाकर नौकरी बजाना उन्हें बखूबी आता है।। वहीं सूत्रों की माने तो ऋषिकेश स्थित एक क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान डॉक्टर की जगह टेक्नीशियन जांच करता हुआ पाया गया, लेकिन मजाल है कि जांच करने पहुंचे दून के काबिल अधिकारी मामले पर किसी तरह की कार्रवाई करते,