उत्तराखंड
दून में तैनात स्वास्थ्य विभाग के 45 कर्मचारियों पर चला प्राचार्य सयाना का चाबुक. किए गए रिलीव, अब स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल होंगे गुलजार..
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने गिराए दून अस्पताल में लंबे समय से जमे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 45 कर्मचारियों के विकेट, दरअसल स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच इन दिनों कर्मचारियों को लेकर तलवारे खींची हुई थी जिसके बाद लगातार पत्राचार का दौर भी चला अब दून में मौज काट रहे 45 कर्मचारियों को प्राचार्य आशुतोष सयाना ने एकतरफा रिलीव कर दिया है, दरअसल लगातार कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को मूल विभाग में भेजे जाने को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजे गए थे जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की वापसी मूल तैनाती स्थल पर हो सकेगी, लेकिन ढुलमुल रवैया के चलते ना कर्मचारी रिलीव हुए और ना ही संबंधित अधिकारियों के द्वारा रिलीव करने को लेकर कोई जहमत ही उठाई गई, अब दून के प्राचार्य ने 45 कर्मचारियों को मूल तैनाती पर भेजे जाने के लिए आज एक तरफा रिलीव कर दिया है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल एक बार फिर गुलजार हो सकेंगे।।। प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि विभाग तैनात स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के 45 कर्मचारियों को पहले चरण में मूल तैनाती पर वापस भेजा गया है।।