Connect with us

उत्तराखंड

पीसीएस अफसरों को जल्द आईएएस बैच देने की तैयारी…डीपीसी की तारीख हुई मुकर्र

उत्तराखंड के सात पीसीएस अफसरों को जल्द आईएएस बैच मिल सकता है। संघ लोक सेवा आयोग ने इनकी आईएएस कैडर के लिए डीपीसी की तारीख तय कर दी। आगामी 27 जून को आयोग के सदस्य दून आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब आयोग के अधिकारी डीपीसी के लिए खुद देहरादून आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर, ITC ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया

आयोग के अनुसचिव संदीप कुमार ने डीपीसी के बाबत मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु को पत्र भेजा है। डीपीसी पीसीएस अधिकारी रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, निधि यादव, प्रशांत आर्य, आशीष भटगई, प्रकाश चंद व दीप्ति सिंह की होनी है। सूत्रों के अनुसार, इसी दिन तीन वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों की आईपीएस कैडर के लिए डीपीसी प्रस्तावित है। उत्तराखंड के अधिकारियों को डीपीसी की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।