उत्तराखंड
खुफिया विभाग पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, सुनाई खरी खरी… क्या कहा करन माहरा ने सुनिए.
देहरादून, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना इजाजत बैठना और वहां पर फोटोग्राफी करना खुफिया विभाग के मुलाजिम को आज भारी पड़ गया ।। करन माहरा ने अपने कार्यालय में ही खुफिया विभाग के मुलाजिम को जमकर खरी खोटी सुनाई और भविष्य में कांग्रेस भवन में दाखिल न होने की हिदायत भी दी। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज एम्स में खरीद फिरोख्त के मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे उसमे खुफिया विभाग के मुलाजिम भी मौजूद थे जो पार्टी कार्यालय में मौजूद रह कर जानकारियां जुटा रहे थे इसी बीच मुलाजिम के द्वारा फोटो ग्राफी करना शुरू कर दिया जिस पर करन माहरा भड़क गए।।वही खुफिया विभाग के मुलाजिम के कांग्रेस भवन में दाखिल होने के बाद करन माहरा ने खुद को जान का खतरा होने की भी बात कही।