उत्तराखंड
अब तक ज्वाइन नही करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को आचार सहिता के बाद मिलेगा नियुक्ति पाने का अंतिम मौका….
देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए नियुक्ति आदेश भी जारी किए गए थे, लेकिन आचार संहिता लगने बाद ऐसे तमाम नर्सिंग अधिकारी ज्वाइन करने से वंचित रह गए थे जो विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है ।। अब शासन ने संज्ञान लेते हुए आचार संहिता हटने के बाद उन्हें जॉइनिंग का अंतिम अवसर देने की बात की।। दरअसल महानिदेशालय के अधिकारियों के द्वारा एक तरफा निर्णय लेते हुए 19 अप्रैल के बाद नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति ना दिए जाने का फरमान जारी किया है जिससे नियुक्ति से छूट हुए अधिकारियों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि पहले आचार संहिता का हवाला दे कर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई और अब मना किया जा रहा है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आचार संहिता होने के चलते अभी नियुक्ति नहीं दी जा सकती है आचार संहिता हटने के बाद इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।।।