उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग के अब एक और अधिकारी ने खुद को पद से हटाने की पेशकश की…
देहरादून, उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों जूनियर सीनियर का भेद साफ दिखाई देने लगा है।। ,सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने विभाग में जूनियर सीनियर की परिभाषा बताते हुए उच्च अधिकारियों से खुद को दूसरे स्थान पर तैनाती दिए जाने की मांग भी कर दी है।। दरअसल पिछले दिनों हुए तबादलों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक अधिकारी ने शासन स्तर से यह मांग की है कि उन्हें संबंधित जिम्मेवारी से मुक्त करते हुए दूसरी जगह तैनाती दे दी जाए।। स्वास्थ्य विभाग में चल रही इन दिनों अहम की लड़ाई चर्चाओं का विषय भी बनी हुई है।। अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान हटाए जाने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी डीके कोटिया का राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से इस्तीफा देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था और अब एक और अधिकारी के द्वारा अपनी पद पर ना रहने की इच्छा जाहिर की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के हालात कितने बेहतर है। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग का चिंतन शिविर समाप्त होने के बाद संबंधित अधिकारी को उक्त पद से हटाया जा सकता है।।